
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पटखनी देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंच गई है।
वहां टीम रविवार (10 दिसंबर) से 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज करेगी और जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी।
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे और प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में होगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
प्रयास
जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।
सूर्यकुमार दूसरी बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उनसे फिर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
संभावित एकादश: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह भारत की युवा टीम को चुनौती देने का प्रयास करेंगे।
लूगी एनगिडी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में युवा भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद भी मार्करम और हैनरिक क्लासेन भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे।
संभावित एकादश: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, गेराल्ड कोएत्जी, मार्को येन्सन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, एंडिले फेहलुकवायो।
आंकड़े
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 24 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं।
भारत ने इनमें से 13 मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने इनमें से 10 मैचों में बाजी मारी है। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा।
दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत का पलड़ भारी रहा है। भारत ने यहां 7 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि दक्षि अफ्रीका केवल 2 मैच ही जीत पाया है।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका में भारत ने जीती हैं 3 टी-20 सीरीज
भारतीय टीम के लिए सुखद याद यह है कि उसने दक्षिण अफ्रीका में अब तक खेली गई 4 सीरीज में से 3 (2006 में 1-0, 2010 में 1-0 और 2017 में 2-1) में जीत हासिल की है और केवल 1 (2011 में 0-1) हारी है।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
यशस्वी ने पिछले 10 मुकाबलों में 165.68 की उम्दा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 280 रन बनाए हैं।
हेड्रिक्स के बल्ले से पिछले 6 मैच में 165.45 की स्ट्राइक रेट से 273 रन निकले हैं।
प्रोटियाज कप्तान मार्करम ने पिछले 10 मैचों में 145.12 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज अर्शदीप ने पिछले 9 मैच में 10 विकेट झटके हैं। बिश्नोई ने पिछले 10 मैच में 18 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ट्रिस्टन स्टब्स और ईशान किशन।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल और एडिन मार्करम (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: एंडिले फेहलुकवायो और रविंद्र जडेजा।
गेंदबाज: गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 10 दिसंबर (रविवार) को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और दूरदर्शन पर लाइव देखा जा सकता है।