दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: दीपक चाहर वनडे में नहीं लेंगे हिस्सा, मोहम्मद शमी टेस्ट से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेलनी है, इस सीरीज से दीपक चाहर बाहर हो गए हैं। दीपक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित किया है कि वह मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आकाश दीप को उनकी जगह पर टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा मोहम्मद शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
अब तक फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं शमी
BCCI ने बयान में कहा, "शमी जिनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी उन्हें मेडिकल टीम ने मंजूरी नहीं दी है और इस तेज गेंदबाज को दोनों टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है।" BCCI ने शमी की जगह पर किसी अन्य गेंदबाज का चयन नहीं किया है। भारतीय दल में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा अन्य विकल्प हैं।
क्यों टीम के लिए जरूरी हैं शमी?
शमी टेस्ट क्रिकेट में भी घातक सिद्ध होते हैं। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 27.71 की औसत के साथ कुल 229 विकेट चटकाए हैं। इस बीच 56 रन देते हुए 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उन्होंने 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.22 की औसत के साथ 35 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं।
28 लिस्ट-A मैच खेल चुके हैं आकाश दीप
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने लिस्ट-A करियर में 28 मैच खेले हैं, जिसमें 24.50 की औसत और 4.82 की इकॉनमी रेट के साथ 42 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाश ने फर्स्ट-क्लास करियर में 25 मैच खेले हैं, जिसमें 24.50 की औसत के साथ कुल 42 विकेट लिए हैं।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
श्रेयस अय्यर भी सीरीज के पहले वनडे के लिए उपलब्ध होंगे। इसके बाद वह टेस्ट सीरीज की तैयारियों के चलते आखिरी 2 वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय वनडे टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।