Page Loader
केपटाउन टेस्ट: ऋषभ पंत ने लगाया शानदार शतक, भारत ने दिया 212 रनों का लक्ष्य
पंत ने लगाया शतक

केपटाउन टेस्ट: ऋषभ पंत ने लगाया शानदार शतक, भारत ने दिया 212 रनों का लक्ष्य

Jan 13, 2022
06:46 pm

क्या है खबर?

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाकर भारत की दूसरी पारी को मजबूती दी है। पंत के शतक की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाए हैं और बढ़त के आधार पर जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया है। यह पंत का दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पर पहला शतक है। पंत के शतक और भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।

शतक

पंत ने 133 गेंदों में पूरा किया शतक

आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी के लिए आए तब भारत का स्कोर 58/4 था। दबाव में भी उन्होंने अपनी शैली के अनुरूप बल्लेबाजी की। पंत ने 133 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 139 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। पंत ने कोहली के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कोहली 143 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए।

रिकॉर्ड

पंत ने बनाए ये रिकार्ड्स

इसके साथ ही पंत दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने रिद्विमान साहा (3) को पीछे छोड़ दिया है। भारत की ओर से विकेटकीपर में पंत से ज्यादा शतक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (6) ने लगाए हैं।

सलामी जोड़ी

सलामी जोड़ी ने किया निराश

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 210 रनों पर समेटने के बाद 13 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत में ही ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में भारत ने 24 रन के स्कोर तक मयंक अग्रवाल और केएल राहुल दोनों के विकेट खो दिए थे। मयंक ने सिर्फ सात रन बनाए जबकि राहुल ने 10 रनों का योगदान दिया।

मध्यक्रम

पुजारा और रहाणे ने फिर किया निराश

मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ने निराश किया। पहली पारी में 43 रन बनाने वाले पुजारा दूसरी पारी में सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए। खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने निराश किया और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत ने 58 के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के चार विकेट खो दिए थे।

गेंदबाजी

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी

युवा गेंदबाज मार्को जेन्सेन ने एक बार फिर प्रभावित किया और 36 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं लुंगी एनगिडी ने 14 ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट लिए, जिनमें कप्तान कोहली भी शामिल थे। कगीसो रबाडा ने 53 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। डुआने ओलिवियर और केशव महाराज कोई विकेट नहीं ले सके। स्पिनर महाराज ने सात ओवरों में 33 रन खर्च किए।