भारत ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-1 से बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 11 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 की बढ़त हासिल की। सेंचुरियन में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के शतक (107*) की बदौलत 219/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम 208/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
संजू सैमसन (0) का विकेट पहले ओवर में गंवाने के बाद तिलक और अभिषेक शर्मा ने 107 रन की साझेदारी की। अभिषेक 50 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तिलक ने शतक लगाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 68 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन (41) और मार्को येंसन (54) ने संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
अभिषेक ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
भारत से पारी की शुरुआत करते हुए अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। वह 25 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टी-20 करियर का कुल 18वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर में 3,000 रन भी पूरे किए।
तिलक ने लगाया अपना पहला शतक
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए तिलक ने पावरप्ले ओवर्स के दौरान आक्रामक बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने अभिषेक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रन की बड़ी साझेदारी भी की। उन्होंने पारी के 19वें ओवर के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। उन्होंने 56 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 107* रन बनाए।
तिलक ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
अपनी इस पारी के साथ तिलक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सैमसन और सूर्यकुमार यादव 1-1 शतक लगा चुके हैं। 22 वर्षीय तिलक अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ यशस्वी जायसवाल (21 वर्ष) उनसे कम उम्र में शतक जड़ चुके हैं।
एक टी-20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बने वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने आज के मुकाबले में 2 विकेट हासिल किए। इस सीरीज में वह अब तक 10 विकेट ले चुके हैं। वह किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि अश्विन ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 9 विकेट लिए थे। बिश्नोई ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 मैचों में 9 विकेट लिए थे।
भारत से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने अर्शदीप
अर्शदीप ने मैच में 3 विकेट चटकाए। इस बीच वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (92) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (89) और भुवनेश्वर कुमार (90) को पीछे छोड़ा है। अब भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप से ज्यादा विकेट सिर्फ युजवेंद्र चहल (96) ने लिए हुए हैं।
येंसन ने लगाया दक्षिण अफ्रीका से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
येंसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। वह 17 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। इस ताबतोड़ पारी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीकी टीम से उनसे तेज अर्धशतक सिर्फ क्विंटन डिकॉक (15 गेंद बनाम वेस्टइंडीज) ने लगाया है।