दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टी-20: सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 61 रन से करारी शिकस्त दी थी। डरबन में खेले गए मुकाबले में प्रोटियाज टीम जीत के लिए मिले 203 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही थी। अब सीरीज का दूसरा मैच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में 10 नवंबर में खेला जाना है। आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन और अन्य अहम बातों पर एक नजर डालते हैं।
अब तक 4 मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
पोर्ट एलिजाबेथ का यह मैदान अब तक 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है। यहां पर पहला टी-20 मैच 2007 में खेला गया था। भारतीय टीम ने यहां पर एक मैच खेला है, जिसमें उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी। प्रोटियाज टीम ने यहां पर अपने 4 में से 3 टी-20 मैच जीते हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को यहां पर अपनी इकलौती हार वेस्टइंडीज के खिलाफ 2007 में ही मिली थी।
कैसा है पिच का मिजाज?
सेंट जॉर्ज पार्क की पिच संतुलित है और शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल होती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो जाती है। टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर यहां पहले बल्लेबाजी करना चुनती हैं। हाउस्टेट के मुताबिक, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 115 रन है। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम पर है। 2023 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180/7 का स्कोर बनाया था।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन डिकॉक ने बनाए हैं। उन्होंने 2 पारियों में कुल 72 रन बनाए हैं। भारत से रिंकू सिंह ने अपनी इकलौती पारी में 68 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के हेनरी डेविड ने अपनी इकलौती पारी में 68 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने एक पारी में 67 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी इकलौती पारी में 56 रन बनाए थे।
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
इस मैदान पर सबसे ज्यादा 4 विकेट डेल स्टेन ने लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम में काइल कोएट्जी ने 1 मैच में 3 विकेट लिए थे। प्रोटियाज टीम से रयान मैक्लेरेन, लुंगी एनगिडी और आरोन फांगिसो ने भी यहां पर 3-3 विकेट चटकाए थे। भारत से मुकेश कुमार ने यहां पर एक मैच में 2 विकेट लिए थे। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज भी यहां पर एक-एक विकेट ले चुके हैं।