
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: कुलदीप यादव ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में गुरुवार को यादगार प्रदर्शन किया।
इस मुकाबले में उन्होंने विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। कुलदीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम मैच जीतने में कायमाब रही।
यह कुलदीप के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने प्रोटियाज बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया।
आइए कुलदीप के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच में ऐसा रहा कुलदीप का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में विकेट गंवाने से दबाव में आ गई थी। कुलदीप ने इस दबाव का भरपूर फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया।
कुलदीप ने 6 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवर में केवल 17 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
उनके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। मुकेश कुमार और अर्शदीप के खाते में 1-1 विकेट आया।
जानकारी
कुलदीप के नाम दर्ज हुई यह खास उपलब्धि
कुलदीप (2) भारत की ओर से संयुक्त रूप से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की बराबरी हासिल कर ली है।
रिपोर्ट
कुलदीप की एशिया के बाहर है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने एशिया महाद्वीप के बाहर 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं।
एशिया के बाहर कम से कम 25 विकेट लेने वाले पूर्ण-सदस्यीय देशों के गेंदबाजों में उनकी औसत (11.60) सर्वश्रेष्ठ है।
श्रीलंका के अजंता मेंडिस इस मामले में 12.93 के औसत के साथ दूसने नंबर पर काबिज हैं। अन्य भारतीयों में अर्शदीप की औसत 17.9 की रही है।
जानकारी
कुलदीप का साल 2023 में रहा है बेहतरीन प्रदर्शन
कुलदीप इस साल सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस साल में 37 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 19 की औसत से 62 विकेट झटके हैं। वह अगले साल होने वाले ICC टी-20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेंगे।
रिपोर्ट
कैसा रहा है कुलदीप का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
कुदलीप का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।
वह अब तक 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसकी 33 पारियों में 14.79 की औसत और 6.59 की इकॉनमी से 58 विकेट झटक चुके हैं।
वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट लेना रहा था।