
नंद्रे बर्गर की डेब्यू टेस्ट में शानदार गेंदबाजी, पहली पारी में लिए 3 विकेट
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम 245 रनों पर सिमट गई।
भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए। प्रोटियाज टीम की ओर से अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए।
उन्होंने 3.20 की इकॉनमी से 15.4 ओवर में 50 रन भी खर्च किए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (17), शुभमन गिल (2) और राहुल (101) को अपना शिकार बनाया।
प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन
बर्गर ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच साल 2016 में खेला था। बाएं हाथ के गेंदबाज ने 40 मुकाबले खेले हैं और 67 पारियों में 27.18 की औसत से 122 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 8 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 है।
उन्होंने अपने आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबले में 5 विकेट झटके थे। पहली पारी में उनके नाम 3 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट थे।
प्रदर्शन
लिस्ट-A में बर्गर के आंकड़े
बर्गर ने लिस्ट-A क्रिकेट करियर के 39 मैच की 38 पारियों में 28.86 की औसत से 58 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.10 की रही है।
उन्होंने इस दौरान 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। 6/38 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने अपने लिस्ट-A करियर का पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था। इसके अलावा टी-20 में उन्होंने 43 मैच में 21.07 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं।