दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: बारिश से टॉस में देरी, जानिए कब से होगी ओवर की कटौती
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (10 दिसंबर) डरबन में खेला जाना है। भारत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात देकर आ रही है, ऐसे में टीम के इरादे बुलंद हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम जीत के साथ टी-20 सीरीज का आगाज करना चाहेगी। हालांकि, बारिश के चलते टॉस होने में देरी हो रही है। भारतीय समयानुसार 8:10 से ओवर में कटौती होगी।
कैसा रहेगा किंग्समीड का मौसम?
किंग्समीड में रविवार (10 दिसंबर) का मौसम खेल के हिसाब से कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। पूरे दिन बारिश की 60 से 70 प्रतिशत संभावना है। इससे साफ है कि यह मैच बारिश से प्रभावित रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है। हालांकि, शाम होने के बाद यह 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है।
भारत ने किंग्समीड स्टेडियम पर नहीं हारा है कोई भी टी-20 मैच
भारत ने यहां अपने सभी 4 टी-20 मैच जीते हैं। यहां भारत ने 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपना पहला मैच खेला था, जिस भारत ने बॉल आउट नियम से जीता था। यहां पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 1 मैच जीता है। यहां पर प्रोटियाज टीम ने अपने पिछले 4 टी-20 मैच हारे हैं। उसने इस मैदान पर अपनी आखिरी जीत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी।