Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: बारिश में धुला पहला टी-20 मुकाबला, मंगलवार को होगा दूसरा मैच
डरबन में नहीं थमी बारिश (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: बारिश में धुला पहला टी-20 मुकाबला, मंगलवार को होगा दूसरा मैच

Dec 10, 2023
09:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (10 दिसंबर) डरबन में खेला जाना था। हालांकि, बारिश के चलते यह मुकाबला नहीं खेला जा सका। डरबन में लगातार हो रही बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका। सीरीज का दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय 12 दिसंबर को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में और तीसरा आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

आंकड़े

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 24 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 13 मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने इनमें से 10 मैचों में बाजी मारी है। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत का पलड़ भारी रहा है। भारत ने यहां 7 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि दक्षि अफ्रीका केवल 2 मैच ही जीत पाया है।