Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला वनडे: न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
17 दिसंबर को खेला जाएगा पहला वनडे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला वनडे: न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े

Dec 17, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे 17 दिसंबर (रविवार) को खेला जाएगा। एडेन मार्करम की कप्तानी में मेजबान टीम पहले मुकाबले को जीतकर सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, उन्हें केएल राहुल के नेतृत्व में मेहमान टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी। पहला वनडे मैच जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। आइए पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

पिच रिपोर्ट

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच को पारंपरिक तौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में खेले गए वनडे मैच में 435 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। यहां वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन है। हालिया टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को यहां पर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था।

मौसम

कैसा रहेगा मौसम?

हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में बारिश का खलल देखने को मिला था और पहले वनडे में भी मौसम का प्रभाव देखने का मिल सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में सुबह के समय गरज के साथ बारिश (संभावना 40 प्रतिशत) हो सकती है और दिन में ज्यादातर बादल छाए रहने का अनुमान है। पूरे दिन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

आंकड़े

न्यू वांडरर्स स्टेडियम के प्रमुख आंकड़े

न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर अब तक कुल 53 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 23 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 30 मैच अपने नाम किए हैं। यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (439/2 बनाम वेस्टइंडीज, 2015) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी पाकिस्तान के फखर जमान (193 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021) ने खेली है।

आंकड़े

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम पर जीता है इकलौता वनडे

इस मैदान पर अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 5 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 4 में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। प्रोटियाज टीम ने यहां पर कुल 42 वनडे खेले हैं, जिसमें से 32 में जीत दर्ज की है और 8 में शिकस्त झेली है। इस बीच 2 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं।

आंकड़े

न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

इस मैदान पर सर्वाधिक रन एबी डिविलियर्स ने बनाए हैं। डिविलियर्स ने यहां 12 वनडे में 91.50 की औसत से 732 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम से यहां डेविड मिलर (374) और एडेन मार्करम (329) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर ने यहां 49.40 की औसत से 247 रन बनाए हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट शॉन पोलाक (29) ने लिए हैं। भारत के आशीष नेहरा ने यहां 8 विकेट लिए हैं।

पोल

क्या केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे सीरीज जीत पाएगी?