दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 27 नवंबर को होने वाले पहले मैच के साथ टी-20 सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मैच क्रमशः 29 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली दोनों द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीती हैं। ऐसे में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका हर हाल में सीरीज जीतने का प्रयास करेगी। आइए एक नजर उन रिकार्ड्स पर जो टी-20 सीरीज में बन सकते हैं।
इस मामले में डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31.54 की औसत से 347 रन बनाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी-20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा टी-20 रन एबी डिविलियर्स (390) के नाम है। ऐसे में मोर्गन के पास डिविलियर्स को पीछे छोड़कर सबसे पहले 500 रन बनाने का भी मौका होगा।
ये इंग्लिश बल्लेबाज डिविलियर्स और अमला को छोड़ सकते हैं पीछे
दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड की सूची में जेसन रॉय (287) और जॉनी बेयरस्टो (248) के पास हाशिम अमला (288) को पीछे छोड़कर, 300 रनों के आंकड़े को छूने का मौका होगा। वहीं जोस बटलर (294) भी इस आंकड़े को पार कर लेंगे। ये तीनों इंग्लिश बल्लेबाज, सर्वाधिक चौके मारने वाले खिलाड़ियों में डिविलियर्स और अमला को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं सर्वाधिक छक्कों की सूची में मोर्गन, डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं।
मोर्गन और डी कॉक बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
इयोन मोर्गन 26 रन और बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (2,265) को पीछे छोड़ देंगे। वहीं मोर्गन को शोएब मलिक (2,335) से आगे निकलने के लिए 96 रनों की जरूरत है। अगर वह ऐसा कर पाने में सफल हो पाते हैं, तो चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे। दूसरी तरफ क्विंटन डी कॉक (1,226) हाशिम अमला (1,277) और मुश्फिकुर रहीम (1,282) को पीछे छोड़कर 1,300 रन के आंकड़े को छू सकते हैं।
क्रिस जॉर्डन हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (63) टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इस समय यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड (65) के नाम है।