दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज से फाफ डू प्लेसी को दिया गया आराम
क्या है खबर?
हाल ही में टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 04 दिसंबर से होगी।
आगामी सीरीज से फाफ डू प्लेसी को आराम देकर वनडे स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है।
26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसको ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
जानकारी
ये खिलाड़ी हुए हैं वनडे स्क्वाड से बाहर
डू प्लेसी के अलावा रीजा हेंड्रिक्स, पीट वैन बिलजोन और ब्योर्न फोर्टुइन को भी वनडे स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने चार-दिवसीय घरेलू सीरीज में हिस्सा लेना है।
प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे दो अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डू प्लेसी ने अच्छी बल्लेबाजी की और तीन में से दो मैचों में अर्धशतक लगाए। उनकी अहम पारियों के बावजूद प्रोटियाज टीम एक मैच भी नहीं जीत सकी थी।
इससे पहले डू प्लेसी यूएई से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसा लम्बा टूर्नामेंट खेलकर लौटे हैं।
ऐसे में वनडे सीरीज में नहीं खेलने से उन्हें, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लगभग तीन सप्ताह का आराम मिल जाएगा।
इंजरी
रबाडा पहले ही हो चुके हैं चोटिल
टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा पहले ही चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों में सिर्फ एक ही विकेट लिया था।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक रबाडा को अपनी चोट से उबरने में तीन हफ्तों का समय लगेगा।
रिहैब शुरु करके रबाडा 26 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से पहले खुद को फिट करने की कोशिश करेंगे।
स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी न्गीदी, एनरिच नॉर्खिया, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जॉन स्मट्स, ग्लेंटन स्टुअरमैन, रासी वान डर डूसेन और काइल वेर्रेने।
रबाडा और डू प्लेसी जैसे मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीका के आगामी मैचों का कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज:
पहला वनडे: 04 दिसंबर (केपटाउन)।
दूसरा वनडे: 06 दिसंबर (बोलैंड पार्क)।
तीसरा वनडे: 09 दिसंबर (केपटाउन)।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज:
पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर तक (सेंचुरियन)।
दूसरा टेस्ट: 03 से 07 जनवरी तक (जोहान्सबर्ग)।