दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार 1 फरवरी को आमने-सामने होंगी।
मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर आगे है।
प्रोटियाज का ध्यान जहां सीरीमज में क्लीन स्वीप करने पर होगा तो वहीं दूसरी ओर इंग्लिश टीम अंतिम मुकाबला जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका
बेहद संतुलित है दक्षिण अफ्रीकी टीम
कप्तान तेम्बा बावुमा की फॉर्म में वापसी से टीम की बड़ी चिंता दूर हो गई है। टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है जिसकी ताकत पिछले मैच में भी देखने को मिली है।
गेंदबाजी में भी टीम के पास एनरिक नोर्खिया, लुंगी एनगिडी, मार्को येन्सन के रूप में योग्य गेंदबाज हैं।
संभावित एकादश: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डर डूसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, सिसांडा मगाला, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया, तबरेज शम्सी।
इंग्लैंड
सीमित ओवर क्रिकेट में काफी मजबूत है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी ही है। कप्तान जोस बटलर से लेकर जेसन रॉय, डेविड मलान, हैरी ब्रूक और मोईन अली के रूप में बल्लेबाजों की लंबी फौज है।
गेंदबाजी में टीम इन दिनों पिछड़ रही है, जोफ्रा आर्चर भी वापसी के बाद से कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।
संभावित एकादश: जेसन रॉय, डेविड मलान, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, डेविड विली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, ओली स्टोन।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े (वनडे)
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अब तक 68 वनडे मैच खेले गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने 33 मैचों में जीत हासिल की है, दूसरी ओर इंग्लैंड ने 29 मैचों में जीत दर्ज की है। इस बीच एक मैच टाई रहा है और पांच मैच बेनतीजा रहे।
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। प्रोटियाज ने इनमें से 19 और इंग्लैंड ने नौ जीते। इस बीच एक मैच टाई और दो बेनतीजा रहे।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
वनडे क्रिकेट में क्विंटन डिकॉक ने पिछले 10 मैचों में 35.22 की औसत से 317 रन बनाए हैं।
डूसेन ने पिछले सात मैचों में 53.50 की औसत से 321 रन बनाए हैं।
बटलर ने पिछले नौ मैचों में 36.43 की औसत से 255 रन बनाए हैं।
एनरिक नोर्खिया ने पिछले सात मैचों में 6.56 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।
आदिल राशिद ने पिछले छह मैचों में 6.00 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान)।
बल्लेबाज: जेसन रॉय, डेविड मिलर (उपकप्तान), हैरी ब्रूक, डेविड मलान।
ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन और मार्को येन्सन।
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 1 फरवरी (बुधवार) को डायमंड ओवल, किम्बरली में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।