दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: जोस बटलर ने जमाया वनडे करियर का 23वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (94*) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को शानदार अर्धशतक जमाया है। यह उनके वनडे करियर का 23वां अर्धशतक रहा। वह महज 6 रन से अपने 11वें वनडे शतक से चूक गए। शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिखी। ऐसे समय में बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइए बटलर की पारी और वनडे आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही बटलर की पारी
इस पारी में बटलर ने 106.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन आसमानी छक्के भी जमाए। उन्होंने अहम साझेदारियां निभाते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। पहले उन्होंने चौथे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ 73 रनों की साझेदारी की। उसके बाद पांचवें विकेट के लिए मोइन अली के साथ 85 गेंदों में 101 रन जोड़ते हुए इंग्लिश पारी को मजबूत किया।
हैरी ब्रूक ने जमाया पहला वनडे अर्धशतक
हैरी ब्रूक ने अपने वनडे करियर की दूसरी पारी में पहला अर्धशतक जमाते हुए कमाल किया। उन्होंने 106.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 80 रन बनाए। इस पारी में सात चौके और चार छक्के जमाए। ब्रूक के टेस्ट और वनडे करियर की शुरुआत भी काफी शानदार रही है। वह अब तक 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 372 रन बना चुके हैं। चार टेस्ट में वह तीन शतकों के साथ 480 रन बना चुके हैं।
मोईन अली का छठा वनडे अर्धशतक
इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतिम ओवर्स में शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। मोईन ने 115.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का जमाया। ये इनके वनडे करियर का छठा अर्धशतक रहा, वह इस फॉर्मेट में अब तक तीन शतक भी जमा चुके हैं। 35 साल के मोईन ने 125 वनडे में 2,113 रन बनाए हैं।
बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड ने बनाया विशाल स्कोर
प्रोटियाज के खिलाफ इंग्लिश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। पारी के छठे (जेसन रॉय 9) और सातवें ओवर (डेविड मलान 12) तक आते-आते उसे दो झटके लग चुके थे। इसके बाद ब्रूक और बटलर ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। अंत के ओवर्स में सातवें विकेट के लिए बटलर और मोईन के बीच हुई 54 रनों (34 गेंद) की साझेदारी ने टीम का स्कोर 342/7 रनों तक पहुंचा दिया।