दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: गेराल्ड कोट्जी और डेवाल्ड ब्रेविस ने किया डेब्यू, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज के बाद 5 वनडे मैच खेले जाएंगे।
टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
टॉस के दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि गेराल्ड कोट्जी और डेवाल्ड ब्रेविस आज डेब्यू कर रहे हैं।
आइए घरेलू क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन जानते हैं।
प्रदर्शन
ब्रेविस ने किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
ब्रेविस ने 4 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 7 पारियों में 25.57 की औसत और 76.82 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया।
8 लिस्ट-A मुकाबलों में उन्होंने 35.28 की औसत और 95 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं। लिस्ट-A मुकाबलों मे उनका सर्वाधिक स्कोर 98* रन है।
44 टी-20 की 42 पारियों में उन्होंने 1,055 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 27.05 और स्ट्राइक रेट 141.80 की रही है।
प्रदर्शन
गेराल्ड ने किया टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
गेराल्ड इससे पहले टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 15.88 की औसत और 3.57 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए हैं।
2 वनडे में उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 22 की और इकॉनमी 5.50 की रही है।
उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी मैच की 31 पारियों में 61 विकेट, 16 लिस्ट-A मुकाबलों में 30 विकेट और 38 टी-20 की 36 पारियों में 54 विकेट अपने नाम किए हैं।