दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: चौथे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच 15 सितंबर (बुधवार) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। पहले 2 मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। इसके बाद तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी में एडम जैम्पा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मेहमान टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और चौथे मैच में बिना कोई बड़ा बदलाव किए मैदान पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस और एडम जैम्पा।
इस संयोजन के साथ उत सकता है दक्षिण अफ्रीका
तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उनके अलावा एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा था। दोनों खिलाड़ी चौथे मुकाबले में भी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। गेराल्ड कोएट्जी ने पिछले मुकाबले में 4 विकेट झटके थे। उनसे भी टीम को उम्मीद होगी। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येनसन, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।
दोनों टीमों के बीच कांटे की रही है टक्कर
वनडे मैचों में दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 106 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 52 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में 50 जीत आई है। इस बीच 3 मैच टाई रहे हैं जबकि 1 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। पिछली 5 भिड़ंत में से 3 मैच प्रोटियाज टीम ने जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
बावुमा ने पिछले 9 मुकाबलों में 91 की शानदार औसत के साथ 637 रन बनाए हैं। इस दौारान उनकी स्ट्राइक रेट 104.42 की रही है। मार्करम ने पिछले 9 मैच में 68 की औसत से 476 रन बनाए हैं। वार्नर के बल्ले से पिछले 7 मैच में 59.29 की औसत से 415 रन निकले हैं। शम्सी ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट झटके हैं। जैम्पा ने पिछले 9 मैच में 21 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: क्विंटन डिकॉक और एलेक्स कैरी। बल्लेबाज: तेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, डेविड वार्नर (कप्तान) और मार्नस लाबुशेन (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और एडेन मार्करम। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, एडम जैम्पा और कगिसो रबाडा। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 15 सितंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अब तक 9 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 5 में मेजबान टीम को जीत मिली है और 3 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है।