दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: एडम जैम्पा ने दूसरे वनडे में लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 123 रन से जोरदार जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 393 रन के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 41.5 ओवर में 269 रन ही बना सकी। प्रोटियाज टीम को समेटने में एडम जैम्पा की अहम भूमिका रही, जिन्होने 4 विकेट लिए। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही जैम्पा की गेंदबाजी
दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर तेजी से रन बटोरने का दबाव था, जिसका फायदा जैम्पा ने भरपूर उठाया। लेग ब्रेक गेंदबाज ने विपक्षी कप्तान तेम्बा बावुमा (46) को अपना पहला शिकार बनाया। अपने अगले ओवर में ही उन्होंने एडेन मार्करम (3) का विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। इसके बाद जैम्पा ने हेनरिक क्लासेन (49) और मार्को येनसन (23) के विकेट लिए। उन्होंने अपने 9 ओवर में 48 रन देते हुए 4 कुल विकेट लिए।
जैम्पा के वनडे करियर पर एक नजर
जैम्पा ने 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक के अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 81 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 28.08 की औसत और 5.40 की इकॉनामी से कुल 136 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ (5/ 35) आया है। यह 8वां मौका है, जब जैम्पा ने जब किसी वनडे मैच में 4 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
जैम्पा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उनके इस टीम के विरुद्ध अब 14 वनडे में 42.40 की औसत के साथ 15 विकेट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जोरदार जीत
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 123 रन से हराते हुए 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है। ब्लोमफोन्टेन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन (124) और डेविड वार्नर (106) के शतकों की मदद से 392/8 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 269 रन ही बना सकी। मेजबान टीम से कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका।