दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को डरबन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते सीरीज के दोनों शुरुआती मैच जीतकर 2-0 की बढ़त लेकर आगे है। प्रोटियाज टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में पिछड़ती हुई दिखाई दी है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
बल्लेबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी
मेजबान टीम को उनके बल्लेबाजों ने विशेष रूप से निराश किया है। बल्लेबाजों की नाकामी के चलते ही टीम को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी लाइन-अप भी काफी कमजोर दिख रही है। संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी, लिजाद विलियम्स और तबरेज शम्सी।
पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं युवा खिलाड़ी
कप्तान मिचेल मार्श ने आगे होकर न केवल टीम का शानदार नेतृत्व किया है, बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। युवाओं ने मौके को दोनों हाथों से भुनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। प्रोटियाज ने इनमें से 8 मैच जीत और ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैचों में बाजी मारी है। घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 में से 6 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां भी बाजी मारते हुए 9 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले फरवरी, 2020 में दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली थी जिसे उन्होंने 2-1 से जीता था।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। एडेन मार्करम ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 242 रन बनाए हैं। मार्श ने पिछले 9 मैच में 358 रन बनाए हैं। लुंगी एनगिदडी ने पिछले 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। एडम जैम्पा ने पिछले 7 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की आस रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ट्रिस्टन स्टब्स। बल्लेबाज: टिम डेविड (कप्तान), ट्रेविस हेड, डेवाल्ड ब्रेविस और एडेन मार्करन। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (उपकप्तान) और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: एडम जैम्पा, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी और नाथन एलिस। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 3 सितंबर (रविवार) को किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।