
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी-20: मार्श ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक, शॉर्ट की शानदार पारी
क्या है खबर?
दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ को 8 विकेट से हरा दिया।
डरबन में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 165 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 14.5 ओवर में हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कप्तान मिचेल मार्श (76*) और मैथ्यू शॉर्ट (66) ने शानदार अर्धशतक लगाए।
आइए इन दोनों बल्लेबाजों की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मार्श
ऐसी रही मार्श की पारी
जब ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें ओवर के दौरान 32 रन के टीम स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब मार्श बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक महज 28 गेंदों में ही पूरा कर दिया।
इस सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे मार्श 39 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 शानदार छक्के भी लगाए।
मार्श
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मार्श
मार्श ने इस सीरीज में अब तक 2 पारियों में 194.32 की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 171 रन बना लिए हैं।
मौजूदा सीरीज में उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 100 रन भी पूरे नहीं कर सका है। इस सूची में दूसरे स्थान पर शॉर्ट है, जिन्होंने 209.76 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हुए हैं।
इस सीरीज में अब तक उन्होंने कुल 21 चौके और 8 छक्के लगा लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मार्श अब डरबन के मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष 2 व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में नाबाद 92 रन बनाए थे, जो इस मैदान का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
शॉर्ट
शॉर्ट ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
महज अपना दूसरा टी-20 मैच खेल रहे शॉर्ट ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पॉवरप्ले में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बटोरे। वह 30 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉर्ट ने कप्तान मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी भी की।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मैच
दक्षिण अफ्रीका ने पॉवरप्ले के दौरान ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। शुरुआती 6 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 46/4 हो गया।
मुश्किल घड़ी में कप्तान एडेन मार्करम (49) ने मोर्चा संभाला और टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से पारी की शुरुआत करने आए शॉर्ट ने अर्धशतक (66) लगाया।
उनके बाद कप्तान मार्श ने नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 8 विकेट से आसान जीत दिलाई।