दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: मंगाउंग ओवल की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 7 सितंबर से होने जा रहा है। दोनों टीमों ने विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में टीम का हिस्सा बने खिलाड़ियों को इस सीरीज में खुद को साबित करने का मौका होगा। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के मंगाउंग ओवल मैदान पर खेला जाएगा। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
वनडे में दोनों टीमों के बीच 103 बार आमना-सामना हुआ है। 51 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और 48 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच टाई रहे हैं और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
मंगाउंग ओवल के वनडे आंकड़े
मंगाउंग ओवल में अब तक 33 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मैच अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 244 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 202 रन है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने (399) ने बनाया है। सबसे छोटा स्कोर (78) जिम्बाब्वे के नाम है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
मंगाउंग ओवल की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। गेंदबाजों को यहां सफल होने के लिए अपनी गेंदों में विविधता लाना जरूरी होता है। शुरुआत के ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। अगर बल्लेबाज पूरी तरह से सेट हो गया तो उसे आउट करना काफी मुश्किल होता है।
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन जैक कैलिस ने बनाए हैं। उन्होंने 12 मैच में 34.27 की औसत से 377 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा है। सक्रिय खिलाड़ियों में क्विंटन डिकॉक का प्रदर्शन इस मैदान पर शानदार रहा है। उन्होंने 4 मैच में 68.66 की औसत से 206 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय खिलाड़ियों में यहां कोई खिलाड़ी ज्यादा मैच नहीं खेल पाया है।
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड शॉन पोलक के नाम दर्ज है। उन्होंने 13 मुकाबलों में 21.14 की औसत से 21 विकेट झटके हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में लुंगी एनगिडी ने 3 मैच में 18.75 की औसत से 8 विकेट झटके हैं। एनरिक नोर्खिया ने भी 3 मैच में 23.12 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजों की तरह ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय गेंदबाजों ने भी यहां ज्यादा मैच नहीं खेले।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले गए हैं। 2 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 2 मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं। हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।