LOADING...
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम सितंबर में पहली बार करेगी पाकिस्तान का दौरा, जारी हुआ शेड्यूल
दोनों देशों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी (तस्वरी: ट्विटर/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम सितंबर में पहली बार करेगी पाकिस्तान का दौरा, जारी हुआ शेड्यूल

Jun 16, 2023
02:42 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम सितंबर में पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका टीम 1 से 14 सितंबर के बीच पाकिस्तान में तीन एकदिवसीय मैचों और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम 27 अगस्त को पाकिस्तान पहुंचेगी। सीरीज के सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

शेड्यूल

वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल

1 से 5 सितंबर के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और उसके बाद 8 से 14 सितंबर के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 1 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी-20 3 सितंबर और आखिरी 5 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 8 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 11 सितंबर को और तीसरा 14 सितंबर को खेला जाएगा।