Page Loader
अगले साल दक्षिण अफ्रीका करेगी पाकिस्तान का दौरा, टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगी

अगले साल दक्षिण अफ्रीका करेगी पाकिस्तान का दौरा, टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगी

Dec 09, 2020
09:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका की टीम दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने इस खबर की पुष्टि की है। दक्षिण अफ्रीकी टीम आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान गई थी। बता दें दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा 26 जनवरी से 14 फरवरी, 2021 तक तय किया गया है। टी-20 और टेस्ट सीरीज की मेजबानी कराची, रावलपिंडी और लाहौर के हिस्से में आई है।

कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका के दौरे की शुरुआत 26 जनवरी को होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 04 फरवरी से खेला जाएगा। पहला टेस्ट कराची में, जबकि दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में होना है। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 11 फरवरी से हो जाएगी। फिर 12 फरवरी को दूसरा और 14 फरवरी को अंतिम टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। बता दें तीनों टी-20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

जानकारी

दौरे के लिए 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी और क्वारंटाइन के दौर से गुजरेगी। इसके बाद टीम ट्रेनिंग कर सकेगी और इंटर-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

बयान

इस दौरे को लेकर क्या बोले ग्रीम स्मिथ?

CSA के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने इस दौरे को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। अगले साल होने वाले पाकिस्तान के दौरे को लेकर स्मिथ ने कहा, "यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि कई विदेशी टीमें पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने वापस लौट रहे हैं। अब हम भी उन टीमों की फेहरिस्त में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहे हैं। मुझे पता है कि क्रिकेट के लिए पाकिस्तान के लोगों में कितना जुनून है।"

जानकारी

इंग्लैंड भी करेगी पाकिस्तान का दौरा

इंग्लैंड की टीम भी अक्टूबर 2021 में कराची में दो टी-20 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस दौरे की पुष्टि की है। इंग्लैंड 16 सालों के बाद पाकिस्तान जाएगी।

बयान

दौरे से दोनों देशों ने जताई खुशी

PCB के सीईओ वसीम खान ने कहा, "मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इंग्लैंड अक्टूबर 2021 में दो टी-20 खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी।" ​वहीं ECB के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, "यह घोषणा करते हुए मुझे वास्तव में खुशी हो रही है कि इंग्लैंड की टीम अक्टूबर 2021 में होने वाली टी-20 सीरीज में पाकिस्तान में खेलेगी।" इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दौरे से निश्चित तौर पर पाकिस्तान को फायदा पहुंचेगा।