टी-20 विश्व कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी
इस बार टी-20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेला जाना है। ये संस्करण इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि इसमें 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस बार एडेन मार्करम के नेतृत्व में खिताब की प्रबल दावेदार के तौर पर अपनी चुनौती पेश करेगी। इस बीच आगामी संस्करण के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए कुछ ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका इस विश्व कप में नए कप्तान मार्करम के साथ जाएगी। पिछले विश्व कप में टीम के कप्तान तेंबा बावूमा थे, उन्हें इस विश्व कप में टीम का हिस्सा भी नहीं बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येंसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
3 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी दक्षिण अफ्रीका टीम
ग्रुप-D में मौजूद दक्षिण अफ्रीका टीम अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 3 जून को खेलेगी। दूसरा मैच 8 जून को नीदरलैंड क्रिकेट टीम से होगा। तीसरा मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम से 10 जून को और चौथा मैच नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 जून को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। इसी तरह खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
1 बार भी विश्व कप नहीं जीत पाई है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार भी टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम ने फाइनल तक का भी सफर अब तक तय नहीं किया है। पिछले विश्व कप में नीदरलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। टी-20 विश्व कप 2024 में टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में वह अपने ऊपर लगे चोकर्स के धब्बे को अच्छा प्रदर्शन कर के हटाना चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका से टी-20 विश्व कप में एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। इस पूर्व स्टार खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट की 29 पारियों में 29.87 की औसत और 143.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 717 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में जेपी डुमिनी (568) और जैक्स कैलिस (433) हैं। दक्षिण अफ्रीका से सर्वाधिक विकेट डेल स्टेन (30) ने लिए हैं। उनके बाद मोने मोर्कल ने 24 विकेट चटकाए हुए हैं।