दक्षिण अफ्रीका की तृषा चेट्टी ने लिया संन्यास, विकेट के पीछे किए थे रिकॉर्ड 182 शिकार
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज तृषा चेट्टी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 16 साल तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रही तृषा लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रही थी और पिछले 8 महीने से क्रिकेट से दूर थी। ऐसे में अब उन्होंने क्रिकेट से दूर जाने का फैसला किया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में विकेट के पीछे रिकॉर्ड 182 शिकार किए थे।
तृषा ने क्या दिया बयान?
संन्यास पर तृषा ने कहा, "मुझे आज भी वह दिन रोमांचित करता है जब मैने 2007 में अपनी टीम की हरी और गोल्डन जर्सी पहनकर डेब्यू किया था। अपने देश के लिए लगातार 16 साल तक खेलना मेरे लिए गर्व की बात है और वह एक ऐसा अनुभव है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, "पिछले 5 सालों से बार-बार पीठ की चोट के कारण अब समय आ गया है कि मैं अपने जूते और ग्लव्ज उतार दूं।"
"मैंने लगातार खेलने के लिए किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास"
तृषा ने आगे कहा, "मैंने खेलते रहने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन अब मेरा शरीर संकेत दे रहा है कि उसके पास देने के लिए और कुछ नहीं है। अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।" उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक आसान निर्णय नहीं था और अब भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा करियर खत्म हो गया है। क्रिकेट ने मुझे अनुशासित और पेशेवर होने का मतलब सिखाया है।"
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने जताया आभार
तृषा के संन्यास की घोषणा पर दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट (CSAW) ने ट्वीट किया, 'विकेटकीपर बल्लेबाज तृषा ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। आपने जो कुछ भी देश के लिए किया उसके लिए धन्यवाद।'
कैसा रहा है तृषा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
34 वर्षीय तृषा ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे क्रिकेट के 134 मैचों में 27.86 की औसत से 2,703 रन बनाए हैं। इसमें 16 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने 82 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.18 की औसत से 1,117 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने खेले दो टेस्ट मैच में 31 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 93 रन अपने नाम किए हैं।
तृषा ने विकेट के पीछे किए रिकॉर्ड 182 शिकार
तृषा ने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर के तौर पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने विकेट के पीछे रिकॉर्ड 182 शिकार किए हैं। इसमें 131 कैच और 51 स्टंप शामिल हैं। उनका यह रिकॉर्ड अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सकी है। उनके नाम एक सीरीज में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 23 शिकार करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उनके बाद विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की सारा टेलर 132 के नाम है।