भारत में द्विपक्षीय टी-20 मैचों में कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है। यह केवल तीसरा मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलेगी। 2020 में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत आई थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण सीरीज खेली नहीं जा सकी थी। आइए जानते हैं भारत में टी-20 में कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक दोनों टीमें 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से नौ में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका छह मैच जीतने में सफल रही है।
द्विपक्षीय सीरीज के चार में से तीन मैच जीती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय सीरीज के चार टी-20 मुकाबले भारत में खेले हैं और इनमें से तीन में उन्हें जीत मिली है। अब तक के उनके दो दौरों पर एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। भारत में दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है। अब तक खेले गए दो में से एक सीरीज में उन्होंने जीत हासिल की थी तो वहीं एक सीरीज ड्रॉ रही है।
2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की थी शानदार जीत
अक्टूबर 2015 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। उस दौरे का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीता था। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 200 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर्स में हासिल कर लिया था। दूसरे मैच में भारत को 92 पर समेटकर उन्होंने एक और शानदार जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा मैच रद्द हो गया था।
2019 में ड्रॉ रही सीरीज
2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद सितंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी। धर्मशाला में होने वाला पहला टी-20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। अंतिम और निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 134/9 के स्कोर पर रोका था। इसके बाद उन्होंने नौ विकेट शेष रहते हुए मैच जीता और सीरीज बराबर की थी।