श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल हुए कगीसो रबाडा
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इस समय सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है, जिसके लिए कगीसो रबाडा को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने इस खबर की पुष्टि की है। बता दें कि तेज गेंदबाज रबाडा ने ग्रोइन इंजरी से वापसी कर ली है।
नवंबर में आखिरी टी-20 में खेले थे रबाडा
रबाडा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला था। उन्होंने पहले टी-20 में चार ओवर में बिना विकेट लिए 32 रन दिए। वहीं दूसरे टी-20 में 3.5 ओवर्स में 25 रन देकर उन्हें केवल एक विकेट ही मिला था। इसके बाद रबाडा तीसरे टी-20 और वनडे सीरीज से चोट के चलते बाहर हो गए थे। हालांकि, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज कोरोना के चलते रद्द कर दी गई ।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), टेंबा बवुमा, ऐइडन मार्करम, फाफ डु प्लेसी, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी न्गीदी, रासी वान डर डूसेन, सारेल एर्वी, एनरिच नोर्खिया, ग्लेंटन स्टुर्मैन, वियान मुल्डर, काइल वीरेने, मिगेल प्रिटोरियस, रेनार्ड वेन टोंडर, लुथो सिपाम्ला ड्वेन प्रिटोरियस और कगीसो रबाडा।
IPL 2020 में ऐसा रहा था रबाडा का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट हासिल किए थे। वह सीजन के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और पर्पल कैप अपने नाम किया था। उनके हमवतन एनरिच नोर्खिया ने भी 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। रबाडा-नोर्खिया की जोड़ी ने पूरे सीजन विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा था।
पहले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका
सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। श्रीलंका के 396 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 546/6 का स्कोर बनाकर 150 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के तीसरे दिन टीम से फाफ डु प्लेसी ने शतक लगाया है। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 95 रनों की उपयोगी पारी खेली थी।
दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर इतिहास रच चुकी है श्रीलंकाई टीम
पिछले दौरे पर श्रीलंका की टीम ने ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी और दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।