
दक्षिण अफ्रीका ने जारी किया केंद्रीय अनुबंध, इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
क्या है खबर?
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने 01 मई से शुरू होने वाले 2023-24 सीजन के लिए पुरुषों की केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है।
दक्षिण अफ्रीका अगले 12 महीनों में भारत में वनडे विश्व कप से पहले घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगा।
इसके बाद द्विपक्षीय दौरे के लिए भारत की मेजबानी करेगा और न्यूजीलैंड दौरे के साथ सीजन खत्म करेगा ।
इस बार अनुबंध में खिलाड़ियों की कुल संख्या 16 से बढ़कर 20 की गई है।
अनुंबध
इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
मार्को यानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन,सिसंडा मगाला और रयान रिकेल्टन को पहली बार अनुबंध दिया गया है।
हेनरिक क्लासेन को पिछले सीजन के दौरान मिले अनुबंध को बढ़ा दिया गया है और आगामी सीजन के लिए उन्हें बनाए रखा गया है, जबकि वेन पार्नेल ने अनुबंधित टीम में अपनी वापसी की।
इस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। एडेन मार्करम को टी-20 क्रिकेट का नया कप्तान बनाया गया है।
मौका
इन 20 खिलाड़ियों को मिला मौका
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फाफ डु प्लेसिस भी दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली है।
ये है 20 खिलाड़ियों की सूची: तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्टजे, वेन पार्नेल, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन।
बयान
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने क्या कहा?
CSA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने कहा,"हम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण से वास्तव में उत्साहित हैं, जिन्हें इस सीजन में अनुबंधित किया गया है। हम टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवर के मुख्य कोच शुकरी कोनराड और रोब वाल्टर के नेतृत्व में एक विश्व स्तरीय टीम का निर्माण करेंगे।"
CSA निदेशक हनोक नक्वे ने कहा, "अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या 20 कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे पास व्यापक खिलाड़ी हो।"
कप्तान
टीम ने बदला है अपना कप्तान
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के लिए बावुमा को कप्तानी दी है, जबकि अब टी-20 क्रिकेट में मार्करम टीम के कप्तान होंगे।
टी-20 विश्व कप 2022 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसको देखते हुए ही यह बदलाव किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका टीम का पूरा फोकस भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को जीतना है। अभी टीम एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।