पहला वनडे: दक्षिण अफ्रीका की पारी 116 रन पर सिमटी, अर्शदीप और आवेश की घातक गेंदबाजी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम की उम्दा गेंदबाजी के चलते पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन पर ही ऑलआउट हो गई। प्रोटियाज टीम से एंडिले फेहलुकवायो ने सर्वाधिक 33 रन बनाए।
भारत से आवेश खान ने 4 और अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लेते हुए विपक्षी टीम को सस्ते में समेट दिया।
प्रोटियाज टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती 10 ओवरों में गंवाए 4 विकेट
अर्शदीप ने अपने पहले और मैच के दूसरे ओवर में ही रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन के विकेट लेकर विपक्षी टीम की शुरुआत बिगाड़ दी। ये दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।
अगले बल्लेबाज टोनी डी जोरजी ने कुछ टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों के बाद 4 विकेट खोकर 52 रन बनाए।
विकेट
दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई
इसके बाद भी प्रोटियाज टीम के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और 73 रन तक उनके 8 विकेट गिर रहे।
इस बीच कप्तान एडेन मार्करम अपनी टीम को नहीं संभाल सके और महज 12 रन बनाकर चलते बने।
वियान मुल्डर अपना खाता भी नहीं खोल सके।
अनुभवी डेविड मिलर भी अपनी टीम के संकट मोचक नहीं बन सके और महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
एंडिले फेहलुकवायो
एंडिले फेहलुकवायो ने किया संघर्ष
ऑलराउंडर फेहलुकवायो ने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और निचले क्रम के बल्लेबाज नंद्रे बर्गर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
जुझारू बल्लेबाजी कर रहे फेहलुकवायो 49 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप ने आउट किया।
इस बीच अपना वनडे डेब्यू कर रहे गेंदबाज बर्गर ने भी कुछ संघर्ष दिखाया।
अर्शदीप
अर्शदीप ने चटकाए 5 विकेट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अपने 10 ओवर में 3.7 की इकॉनमी रेट से 37 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। यह उनका इस प्रारूप में पहला 5 विकेट हॉल है।
अर्शदीप ने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
यह उनका चौथ ही वनडे मैच है। इस मैच से पहले वह वनडे में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
आवेश
आवेश ने भी किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
आवेश की गेंदबाजी का भी विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने अपने 8 ओवर में 27 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
इस बीच उन्होंने 3 ओवर मेडन भी किए। उन्होंने मार्करम और मिलर जैसे प्रमुख विकेट चटकाए। यह वनडे प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
अपने वनडे करियर में उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। इनके अलावा कुलदीप यादव ने 1 सफलता अपने नाम की।
जानकारी
इस क्लब में शामिल हुए अर्शदीप
अर्शदीप वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। वह अब आशीष नेहरा (6/23 बनाम इंग्लैंड, विश्व कप 2003) और युजवेंद्र चहल (5/22 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018) के क्लब में शामिल हो गए।