पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में धीमी ओवर गति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर लगा जुर्माना
क्या है खबर?
बीते शनिवार को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेल गया, जिसमें प्रोटियाज टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इसके अलावा भी मेजबान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका टीम पर धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया है, जिसे कप्तान हेनरिक क्लासेन ने स्वीकार भी कर लिया है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जुर्माना
दक्षिण अफ्रीका पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
क्लासेन की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने निर्धारित तय समय तक एक ओवर कम फेंका, जिसके बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बारे में बयान जारी कर जानकारी दी है।
वहीं कप्तान क्लासेन ने टीम पर लगाए गए आरोपो को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की कार्यवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
नियम
यह है ICC द्वारा बनाया गया नियम
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं।
इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।
लेखा-जोखा
पहले टी-20 में चार विकेट से जीता पाकिस्तान
सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (50) और एडेन मार्करम (51) के अर्धशतकों की मदद से 188/6 का बड़ा स्कोर बनाया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज और हसन अली ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के 50 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया। रिजवान के अलावा निचले क्रम में फहीम अशरफ (30 रन, 14 गेंद) ने भी अहम योगदान दिया।
जानकारी
दोनों टीमों के बीच सोमवार को खेला जाएगा दूसरा टी-20 मैच
पहला मुकाबला जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 12 अप्रैल को जोहान्सबर्ग में ही खेला जाएगा। बता दें इससे पहले हुई वनडे सीरीज पर पाकिस्तान ने 2-1 से कब्जा जमाया था।