
धीमी ओवर गति के लिए कटा दक्षिण अफ्रीका का अंक, विश्व कप क्वालीफिकेशन में होगा नुकसान
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के वनडे विश्व कप क्वालीफिकेशन को बड़ा झटका लगा है। सुपर लीग में अफ्रीकी टीम टॉप-8 से बाहर है और अब उनका एक अंक भी कटा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के कारण अफ्रीकी टीम का एक अंक काटा गया है।
सुपर लीग में 19 मैचों में अफ्रीका को केवल सात जीत ही मिली हैं और उन्होंने 10 मैच गंवाए हैं।
वनडे विश्व कप
टॉप-8 से बाहर है दक्षिण अफ्रीका
वनडे विश्व कप के लिए सुपर लीग के अंक जरूरी हैं क्योंकि इसमें टॉप-8 में रहने वाली टीमों को सीधे विश्व कप में प्रवेश मिलेगा। इसमें एक टीम होस्ट भारत होगी और सात अन्य टीमों में से छह के नाम भी पक्के हो चुके हैं।
आखिरी स्थान के लिए अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच रेस चल रही है। वेस्टइंडीज 88 अंकों के साथ फिलहाल आठवें स्थान पर है तो वहीं अफ्रीका 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।