दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर 2-0 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
केप टाउन में हुए मुकाबले में जीत के लिए मिले 58 रन के छोटे से लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल किया।
इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 478 रन बनाए थे।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए थे। मेजबान टीम से रयान रिकेल्टन (259), तेम्बा बावुमा (106) और काइल वेरिन (100) ने बड़ी पारियां खेली थी।
जवाब में पाकिस्तानी टीम 194 रन सिमट गई थी।
इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद के शतक (145) की बदौलत 478 रन बनाकर पारी की हार को टाला।
आखिर में छोटे से लक्ष्य को मेजबान टीम ने हासिल किया।
रिकेल्टन
रिकेल्टन ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक
रिकेल्टन ने अपनी पारी में 343 गेंदों पर 259 रन बनाए। उनके दूसरे टेस्ट शतक में 29 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
क्रिकबज के अनुसार, रिकेल्टन अब टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर वाले बल्लेबाज बने हैं।
उनसे आगे इस सूची में गैरी कर्स्टन (275 बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1999), ग्रीम पोलक (274 बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 1970) और स्टीफन फ्लेमिंग (262 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2006) ही हैं।
शतक
शान मसूद ने टेस्ट में लगाया अपना छठा शतक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मसूद ने अपनी दूसरी पारी में संघर्ष दिखाया। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बाबर 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था।
हालांकि, दूसरे छोर से कप्तान मसूद ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया।
वह 251 गेंदों पर 145 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके शामिल थे।
बावुमा
बावुमा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया।
उन्होंने 179 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 37.95 की औसत से 3,606 रन बनाए हैं।
बावुमा ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टेस्ट की 12 पारियों में 51.10 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
वेरिन
वेरिन ने शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर के 1,000 रन पूरे किए
वेरिन ने दूसरे दिन के दौरान शानदार शतक लगाया और इस बीच अपने टेस्ट करियर के 1,000 रन पूरे किए।
वह 147 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए। उनके टेस्ट करियर में अब तक 32.12 की औसत के साथ 1,060 रन बनाए हैं।
उन्होंने 136* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।