Page Loader
#SAvsAUS: एकमात्र T-20 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया

#SAvsAUS: एकमात्र T-20 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया

Nov 20, 2018
11:52 am

क्या है खबर?

बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इकलौते टी-20 मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया था। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 21 रनों से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 108 रन बनाए थे। वंही लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 ओवरों में 87 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ तबरेज़ शमसी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

प्रदर्शन

ये रहे अफ्रीका की जीत के हीरो

दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान प्लेसिस ने 15 गेंदो में चार चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी में लुंगी नगीड़ी, मॉरिस और फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ तबरेज़ शमसी ने 2 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। 10 ओवर के इस मैच में अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ों ने ज़बरदस्त शुरूआत की थी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 2.5 ओवर में 42 रन जोड़े।

ऑस्‍ट्रेलिया

अफ्रीकी गेंदबाज़ों के आगे बेबस नज़र आए ऑस्‍ट्रेलियाई बल्लेबाज़

109 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 10 ओवरों में 7 विकेट पर केवल 87 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों के आगे ऑस्‍ट्रेलिया के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि बड़े-बड़े नामों से सजी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के 6 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से मैक्‍सवेल ने सबसे अधिक 23 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्‍के शामिल थे।