Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरा टी-20 जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने की बराबरी, बने ये रिकॉर्ड्स
जॉर्ज लिंडे रहे मैन ऑफ द मैच

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरा टी-20 जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने की बराबरी, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jun 28, 2021
08:39 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में 16 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही उन्होंने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने टेंबा बवुमा (46) की बदौलत 166/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज 150/9 का स्कोर ही बना सकी थी। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका ने पहले सात ओवर्स में ही 73 रन जोड़ लिए थे और क्विंटन डि कॉक (26) का विकेट गंवाया था। रीजा हेंड्रिक्स ने भी 42 रन बनाए। कप्तान बवुमा ने सबसे अधिक 46 रन बनाए और वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय (25/3) सबसे सफल गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 105 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। फैबिएन ऐलन (12 गेंद 34 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।

रीजा हेंड्रिक्स

हेंड्रिक्स ने इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

हेंड्रिक्स ने 30 गेंदों में 42 रनों की तेज पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हेंड्रिक्स के 793 रन हो चुके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में हेंड्रिक्स अब डेविड हसी (756), ल्यूक राइट (759) और मिस्बाह उल हक (788) से आगे निकल गए हैं। पहले मैच में हेंड्रिक्स ने 11 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली थी।

अन्य रिकॉर्ड्स

मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का यह 83वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के मामले में उन्होंने टिम साउथी की बराबरी कर ली है। इसी प्रकार किरोन पोलार्ड (81 मैच) ने भी डेविड वॉर्नर की बराबरी की है। पोलार्ड ने जोस बटलर और तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा है। आपको बता दें कि पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक टी-20 मुकाबले खेले हैं।

जानकारी

रबाडा ने की मॉरिस की बराबरी

मैच में तीन विकेट लेने वाले कगीसो रबाडा के टी-20 में 34 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेटों के मामले में क्रिस मॉरिस (34) की बराबरी कर ली है।