
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: पारी और 63 रनों से हारा वेस्टइंडीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
सेंट लूसिया में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पारी और 63 रनों से हरा दिया है। मेहमान टीम ने मैच के तीसरे दिन ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
पहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 97 के स्कोर पर सिमट गई थी और दूसरी पारी में भी वे केवल 162 रन ही बना सके।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
क्विंटन डिकॉक
डिकॉक ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
डिकॉक ने 148 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह उनका 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से छठा शतक है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए। वह एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्रोटियाज विकेटकीपर बन गए हैं।
डिकॉक वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
बल्लेबाजी
रबाडा ने बिखेरी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने कर कैरेबियन टीम 82 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। तीसरे दिन की शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने एक बार फिर तहलका मचाना शुरु कर दिया।
कगीसो रबाडा ने पांच और एनरिच नोर्खिया ने तीन विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज को पारी की हार झेलने पर मजबूर कर दिया। रोस्टन चेज (62) ने अपनी टीम के लिए अकेले संघर्ष किया।
जानकारी
न्गीदी ने दूसरी बार लिए पारी में पांच विकेट
अपना नौवां टेस्ट मैच खेल रहे लुंगी न्गीदी ने पहली पारी में 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। वह अब तक 29 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
कगीसो रबाडा
रबाडा ने किया शानदार प्रदर्शन
कगीसो रबाडा ने दूसरी पारी में 34 रन देकर पांच विकेट लिए और मैच में उन्होंने कुल छह विकेट हासिल किए। टेस्ट में 208 विकेट ले चुके रबाडा ने करियर में 10वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ रबाडा का पहला टेस्ट था।
टेस्ट में विकेटों के मामले में रबाडा ने सकलैन मुश्ताक और स्टुअर्ट मैक्गिल की बराबरी कर ली है। इन दोनों ने भी 208 टेस्ट विकेट लिए हैं।