
दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम (50) के अर्धशतक की मदद से 140/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम की 54 रनों की पारी की बदौलत 14वें ओवर में हासिल किया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे जीता मैच
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 10 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए। इसके बाद बाबर आजम (50 रन, 50 गेंद) और मोहम्मद हफीज (32) ने संभलकर बल्लेबाजी की और पाकिस्तान ने 140/9 का स्कोर बनाया। दूसरी तरफ जॉर्ज लिंडे और लिजाड विलियम्स ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में प्रोटियाज टीम ने मार्करम (54 रन, 30 गेंद) और हेनरिक क्लासेन (36* रन, 21 गेंद) की पारियों से चार विकेट खोकर हासिल किया।
बाबर आजम
बाबर ने अर्धशतकीय पारी में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
मैच की पहली गेंद पर ही मोहम्मद रिजवान आउट हो गए। जॉर्ज लिंडे द्वारा दिए गए शुरुआती झटके के कारण बाबर को पहले ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा।
कप्तान बाबर ने 50 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए। उन्होंने 78 मिनट तक बल्लेबाजी की और कोई छक्का नहीं लगाया। वह रीजा हेंड्रिक्स (93 मिनट) के बाद बिना छक्का लगाए दूसरे सबसे ज्यादा मिनट क्रीज पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बने हैं।
आंकड़े
रनों के मामले में फिंच से आगे निकले हफीज
जब टीम का स्कोर 10/2 था, तब मोहम्मद हफीज बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 23 गेंदों में छह चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने कप्तान बाबर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की।
अपनी छोटी से पारी के दम पर उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में आरोन फिंच (2,346) को पीछे छोड़ा है। हफीज (2,368) चौथे सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
अन्य रिकार्ड्स
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
अपना पांचवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले जॉर्ज लिंडे ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यह उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है।
दूसरे मुकाबले में मार्करम (54) ने भी अपना सर्वोच्च टी-20 स्कोर दर्ज किया।
हफीज ने अपने करियर में 32वीं बार 30 से अधिक का स्कोर बनाया है। वह सबसे ज्यादा बार 30+ स्कोर करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं। इस सूची में अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक (31) और बाबर (26) हैं।