Page Loader
दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, प्रिटोरियस ने लिए पांच विकेट

दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, प्रिटोरियस ने लिए पांच विकेट

लेखन Neeraj Pandey
Feb 13, 2021
09:54 pm

क्या है खबर?

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (51) की बदौलत 144/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पीट वान विल्यून (42) की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया।

ड्वेन प्रिटोरियस

प्रिटोरियस बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीकी

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने चार ओवर्स में केवल 17 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही बाबर आजम का बड़ा विकेट लिया था। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रयान मैक्लारेन के नाम था जिन्होंने मई 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3.5 ओवर्स में 19 रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए थे।

मोहम्मद रिजवान

एक बार फिर रिजवान रहे पाकिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाज

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे मैच में कप्तान बाबर का विकेट जल्दी गंवाया। बाबर पांच रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हुए। पहले मैच में नाबाद शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर पारी को संभाला और 51 रनों की पारी खेली। फहीम अशरफ ने अंत में 12 गेंदों में नाबाद 30 रनों की तेज पारी खेलकर पाकिस्तान को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इफ्तिखार अहमद ने भी 20 रन बनाए।

शुरुआती झटके

शाहीन ने दिए दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके

स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पारी की दूसरी गेंद पर ही झटका लगा। शाहीन शाह अफरीदी ने जानेमन मलान (4) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में अफरीदी ने जेजे स्म्ट्स को भी आउट करके पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई 21 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम थोड़े दबाव में थी, लेकिन पाकिस्तान इसका अधिक फायदा नहीं ले सका।

हेंड्रिक्स और विल्यून

हेंड्रिक्स और विल्यून ने की बहुमूल्य साझेदारी

21 के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स (42) और पीट वान विल्यून (42) ने तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर भेजने का काम किया। हेंड्रिक्स ने 30 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्के लगाए तो वहीं विल्यून ने 32 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।