दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने बराबर की सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 198 रनों से हराते हुए दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। आखिरी पारी में 426 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 227 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में डेवोन कोन्वे (92) ने सबसे अधिक रन बनाए।
कगीसो रबाडा ने मैच में सबसे अधिक आठ विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली न्यूजीलैंड को जीत
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सारेल एर्वी (108) की बदौलत 364 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में कॉलिन डी ग्रैंडहोम (120*) की बेहतरीन पारी की बदौलत 293 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में काइल वीरेन (136*) ने दक्षिण अफ्रीका को 354/9 के स्कोर तक पहुंचाया था। कीवी टीम की दूसरी पारी 227 पर समाप्त हुई। रबाडा ने सर्वाधिक आठ विकेट लिए तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने छह विकेट लिए।
कॉलिन डी ग्रैंडहोम
ग्रैंडहोम ने लगाया दूसरा टेस्ट शतक
पहली पारी में जब ग्रैंडहोम बल्लेबाजी करने उतरे कब कीवी टीम 91/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। ग्रैंडहोम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और अपनी टीम को 293 के स्कोर तक पहुंचाया।
158 गेंदों में उन्होंने 120 रनों की पारी खेली थी जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे थे। यह टेस्ट क्रिकेट में ग्रैंडहोम का दूसरा शतक था। दूसरी पारी में वह केवल 18 रन ही बना सके थे।
कगीसो रबाडा
रबाडा ने इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
मैच में आठ विकेट लेने वाले रबाडा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टेस्ट करियर में अब उनके नाम 52 मैचों में 243 विकेट हो चुके हैं। टेस्ट विकेटों के मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज बीएस चंद्रशेखर (242) को पीछे छोड़ दिया है।
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के एलेक बेडसेर (236), जवागल श्रीनाथ (236), अब्दुल कादिर (236), यासिर शाह (235) और गैरी सोबर्स (235) को भी पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी
अब तक न्यूजीलैंड को नहीं मिली है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 17 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, लेकिन कीवी टीम को एक भी बार सीरीज जीतने का मौका नहीं मिला है। दोनों देशों के बीच यह चौथा मौका है जब टेस्ट सीरीज ड्रॉ हुई है।