Page Loader
दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में आयरलैंड को किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
कप्तान बवुमा ने जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में आयरलैंड को किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 25, 2021
11:36 am

क्या है खबर?

आखिरी टी-20 में आयरलैंड को हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने टेंबा बवुमा (72) की बदौलत 189/2 का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड बड़े स्कोर के दबाव में आ गया और पूरी टीम 140/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए बवुमा (72) और रीजा हेंड्रिक्स (69) ने पहले विकेट के लिए 15.2 ओवर्स में 127 रनों की साझेदारी की। डेविड मिलर ने भी 17 गेंदों में नाबाद 36 रनों की तेज पारी खेली। स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। एंड्रयू बिल्बर्नी (27) आयरलैंड के टॉप स्कोरर रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए।

डेविड मिलर

मिलर ने हासिल की ये उपलब्धि

पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने के बाद मिलर ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। 1,675 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके मिलर अब दक्षिण अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (1,672) को पीछे छोड़ा है। वह मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

जानकारी

अंतिम 10 ओवर्स में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 126 रन

पहले 10 ओवर्स में आयरलैंड की गेंदबाजी काफी मजबूत रही और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को केवल 63 रन ही बनाने दिए। हालांकि, अंतिम 10 ओवर्स में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शानदार रही और उन्होंने 126 रन बना डाले।

उपलब्धि

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने हासिल की ये उपलब्धि

विश्व एकादश के लिए भी खेल चुके मिलर अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,700 रन बना चुके हैं। उनके नाम कुल 1,716 रन दर्ज हैं। मिलर ने उमर अकमल (1,690) को पीछे छोड़ा है। रीजा हेंड्रिक्स ने अपना छठा टी-20 अर्धशतक लगाया। वह अब तक 26.99 की औसत के साथ 881 रन बना चुके हैं। बवुमा ने पहला टी-20 अर्धशतक लगाया है और 400 रन पूरे किए हैं।