तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में आयरलैंड को 70 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 50 ओवर्स में 346/4 का शानदार स्कोर खड़ा किया।
जानेमन मालन ने सर्वाधिक 177* रन बनाए, जबकि क्विंटन डिकॉक ने 120 रनों की पारी खेली।
जवाब में आयरलैंड सिर्फ 276 रन ही बना सकी।
मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे जीता मैच
मलान और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी कर आयरिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी की और कई शानदार स्ट्रोक लगाए।
डिकॉक के आउट होने के बाद, रस्सी वैन डेर डूसन (30) ने मलान के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पंहुचाया।
जवाब में सिमी सिंह (100*) के शतक और कर्टिस कैंपर (54) के अर्धशतक के बावजूद आयरिश टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
मलान
शानदार लय में दिखे मलान
आयरलैंड के खिलाफ बड़ा शतक लगाते हुए मलान शानदार लय में नजर आए।
उनकी 177* रन की पारी में 16 चौके और छह छक्के शामिल थे।
मलान ने अपना दूसरा वनडे शतक बनाया और प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल किया।
सात वनडे पारियों में उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। अब मलान के नाम वनडे में 120.75 की औसत से 483 रन हो गए हैं।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरा 50+ स्कोर बनाया।
डिकॉक
रनों के मामले में मार्टिन से आगे निकले डिकॉक
अनुभवी बल्लेबाज डिकॉक ने आयरलैंड के खिलाफ अपना 16वां वनडे शतक लगाया है। उन्होंने सिर्फ 91 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के लगाकर 120 रन बनाए।
अब डिकॉक के नाम 124 वनडे में 45.38 की उम्दा औसत से 5,355 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने रनों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन (5,346) को पीछे छोड़ दिया है।
रिकॉर्ड
आयरलैंड-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों के कुछ प्रमुख रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (346/4) उनका 28वां सर्वोच्च वनडे स्कोर बन गया है। यह आयरलैंड के खिलाफ उनका तीसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर है।
जानेमन मलान अब आयरलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों (261 रन) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
मलान और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 225 रन जोड़े। यह आयरलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले विकेट के लिए सबसे अधिक बड़ी साझेदारी है।
जानकारी
सिमी सिंह ने लगाया पहला शतक
आयरलैंड के सिमी सिंह ने 91 गेंदों में 100* रन बनाकर कुछ संघर्ष किया। सिमी वनडे (543) में 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे शतक बनाया। इस बीच कर्टिस कैंपर ने 54 रन बनाकर अपना चौथा वनडे अर्धशतक लगाया।