दूसरे टी-20 में आयरलैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 मैच में हराते हुए एक मैच शेष रहते ही टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर (75*) की बदौलत 159/7 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की पूरी टीम 117 के स्कोर पर सिमट गई।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला
शून्य के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 58/5 हो गया था। मिलर और वियान मूल्डर (36) ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। 44 गेंदों का सामना करते हुए मिलर ने अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया था।
जवाब में आयरलैंड का स्कोर भी 56/5 था। तबरेज शाम्सी (14/3) और बोर्न फोर्टिन (16/3) की घातक गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की बल्लेबाजी ढह गई।
डेविड मिलर
छक्कों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के लीडर हैं मिलर
मिलर ने बीती रात आक्रामक बल्लेबाजी की और चार चौकों के अलावा पांच छक्के भी लगाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह उनका चौथा अर्धशतक था। अब तक वह 31.51 की औसत के साथ 1,639 रन बना चुके हैं।
उन्होंने (73) दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक टी-20 छक्के मारने के जेपी डुमिनी (71) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। छक्के मारने के मामले में अब वह दक्षिण अफ्रीका के लीडर हैं।
एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स से आगे निकले मिलर
विश्व एकादश के लिए भी खेल चुके मिलर के नाम कुल 1,680 टी-20 रन हैं और उन्होंने इस मामले में एबी डिविलियर्स (1,672) तथा शिखर धवन (1,673) को पीछे छोड़ दिया है।
क्विंटन डि कॉक ने 20 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,600 रन पूरे कर लिए हैं। रनों के मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना की बराबरी की है।
जानकारी
एक बार फिर चमके शाम्सी
वर्तमान सीरीज के दो मैचों में ही शाम्सी सात विकेट ले चुके हैं और उनके नाम कुल 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने डैरेन सैमी (43) को पीछे छोड़ दिया है।