आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
बीती रात खेले गए पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 33 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ऐइडन मार्करम (39) की बदौलत 165/7 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर (36) ने सर्वाधिक रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 132/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 44 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। मार्करम (39) के अलावा डेविड मिलर (28) और अंत में रबाडा (19*) ने अच्छी पारियां खेलीं। मार्क अडेर (39/3) ने आयरलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लिए। स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड 88 के स्कोर पर नौ विकेट गंवा चुकी थी। मैकर्थी (30*) और लिटिल (15*) ने टीम को सिमटने से बचाया। शाम्सी (27/4) ने सबसे अधिक विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाम्सी
विश्व के नंबर एक टी-20 गेंदबाज तबरेज शाम्सी ने अपनी स्पिन का जलवा दिखाया और 27 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही 38 मैचों में वह 42 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के मामले में एंडिले फेहलुकवायो (39) और वेन पार्नेल (41) को पीछे छोड़ा है। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इन खिलाड़ियों ने हासिल की ये उपलब्धि
डेविड मिलर का यह 87वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था और वह सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के मामले में मुशफिकुर रहीम (86) से आगे निकल गए हैं। इसी प्रकार आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग (79) ने टी-20 मैचों के मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स (78) को पीछे छोड़ा है। एंड्रयू बिल्बर्नी (44) ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल (44) की बराबरी कर ली है।
इन दो खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से चर्चा में आए सिमी सिंह ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में केवल 19 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए थे। दूसरी ओर रबाडा ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार चार चौके लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था और फिर पारी की अपनी पहली ही गेंद पर केविन ओ ब्रायन का अहम विकेट लिया था।