
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराकर बराबर की टी-20 सीरीज
क्या है खबर?
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज का अंत बराबरी पर किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अफ्रीकी गेंदबाजों नें बांधकर रखा और उन्हें 134 रनों के स्कोर पर रोक दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक (79*) ने तेज शुरुआत दिलाई और अपनी टीम को मैच जिता दिया।
जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स।
जानकारी
चिन्नास्वामी में भारत ने रचा यह खेदजनक रिकॉर्ड
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत की यह तीसरी टी-20 हार थी और 3 टी-20 हारने वाला भारत के लिए यह पहला स्टेडियम बन गया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज
डि कॉक बने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 1,000 टी-20 रन बनाने वाले विकेटकीपर
79* रनों की पारी के दौरान डि कॉक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं।
इसी के साथ ही उन्होंने मोहम्मद शहजाद के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए खुद को संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज 1,000 टी-20 रन बनाने वाला विकेटकीपर बल्लेबाज बना लिया है।
शहजाद और डि कॉक दोनों ने 37 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।
सबसे तेज 1,000 टी-20 रन बनाने वाले विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम (31) हैं।
जानकारी
डि कॉक ने बनाया एक शानदार रिकॉर्ड
टी-20 में कप्तान के तौर पर अपने पहले दो मैचों में लगातार 50+ का स्कोर बनाने वाला डि कॉक तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। डि कॉक से पहले आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और कनाडा के नवनीत सिंह ऐसा कर चुके हैं।
रोहित शर्मा
रोहित ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना 98वां टी-20 मुकाबला खेला और इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने के एमएस धोनी (98) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
धोनी और रोहित के बाद सुरेश रैना (78) के नाम भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी-20 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड है।
ब्यूरन हेंड्रिक्स की रोहित ने 3 गेंदें खेली हैं और शून्य रन बनाकर दो बार उनके शिकार बने हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली अफ्रीका को जीत
भारत ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था और लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण एक समय़ स्कोर 98/6 हो गया था।
अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा सबसे सफल रहे और उन्होंने 39 रन खर्च करके 3 विकेट झटके।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने कप्तान डि कॉक (79*) के दम पर मुकाबला अपने नाम किया।