दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को पारी से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 12 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने केवल छह सेशन में मैच अपने नाम कर लिया। मैच में सात विकेट लेने वाले कगीसो रबाडा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। इंग्लिश टीम दोनों ही पारियों में 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने पहली पारी में केवल 165 रन बनाए थे जिसमें ओली पोप (73) ने सर्वाधिक योगदान दिया था। रबाडा ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बना दिए। सारेल एर्वी (73) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लिश टीम 149 के स्कोर पर ही ढेर हो गई और पारी से मैच गंवा बैठे। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिच नोर्खिया ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
रबाडा ने पूरे किए 250 टेस्ट विकेट
रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट भी पूरे किए हैं। वह टेस्ट में 12 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथी बार उन्होंने यह कारनामा किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज बने हैं।
लॉर्ड्स में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने ब्रॉड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स के मैदान में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं। ब्रॉड ने लॉर्ड्स में अपने 100 टेस्ट विकेट 51 पारियों में पूरे किए हैं। लॉर्ड्स में सबसे पहले विकेटों का शतक दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लगाया है। बता दें इस ऐतिहासिक मैदान में एंडरसन ने अब तक 52 पारियों में 24.58 की औसत से 117 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
बल्लेबाजी से जुड़े अहम आंकड़े
डीन एल्गर ने 81 गेंदों में 47 रनों की अच्छी पारी खेली थी। टेस्ट में उनके नाम लगभग 37 की औसत के साथ 4,911 रन हो चुके हैं। एर्वी ने 73 रनों की पारी में छह चौके लगाए। टेस्ट में यह उनका पहला अर्धशतक है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दोनों पारियों में 20-20 रन बनाए थे। वह टेस्ट क्रिकेट में लगभग 36 की औसत के साथ 5,320 रन बना चुके हैं।