LOADING...
तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर जीती सीरीज, शम्सी ने झटके पांच विकेट
निर्णायक मुकाबले में जीता दक्षिण अफ्रीका (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर जीती सीरीज, शम्सी ने झटके पांच विकेट

Aug 01, 2022
10:28 am

क्या है खबर?

साउथैम्प्टन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। प्रोटियाज टीम ने पहले खेलते हुए रीजा हेंड्रिक्स (70) और एडेन मार्करम (51) के अर्धशतकों की मदद से 191/5 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 16.4 ओवरों में 101 पर ऑलआउट हो गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की बड़ी जीत

दक्षिण अफ्रीका से क्विंटन डिकॉक (0) का विकेट पहले ओवर में गंवाने के बाद रिले रोसौव और हेंड्रिक्स ने दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। रोसौव (31) के विकेट के पतन के बाद हेंड्रिक्स ने मार्करम के साथ मिलकर 87 रनों की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में तबरेज शम्सी की घातक गेंदबाजी (5/24) के सामने इंग्लिश टीम 101 पर सिमट गई। इंग्लैंड से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 27 रन बनाए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

यह इंग्लैंड (101/10) का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूनतम टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर हो गया है। 2009 में नॉटिंघम में उनका पिछला सबसे कम स्कोर 111/10 था। वहीं इंग्लिश टीम का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा सबसे कम स्कोर बन गया है।

Advertisement

अर्धशतकीय पारी

ऐसी रही हेंड्रिक्स और मार्करम की अर्धशतकीय पारी

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हेंड्रिक्स ने 50 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके शामिल थे। हेंड्रिक्स के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब 28.54 की औसत से 1,256 रन हो गए हैं। यह उनका 10वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। मार्करम ने 36 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 42.60 की औसत से 639 रन हो गए हैं। यह उनका सातवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है।

Advertisement

उपलब्धि

सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले दक्षिण अफ्रीकी बने शम्सी

इंग्लैंड की पारी को समेटने में तबरेज शम्सी ने अहम भूमिका निभाई। चाइनामैन गेंदबाज शम्सी ने अपने चार ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 66 विकेट हो गए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। उन्होंने डेल स्टेन (64) को पीछे छोड़ा है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथी बार डक पर आउट हुए हैं। इंग्लैंड के जेसन रॉय ने 18 गेंदों में 17 रन बनाए। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,522 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी (1,521) को पीछे छोड़ दिया है। जॉनी बेयरस्टो के अब 1,337 रन हो गए हैं। उन्होंने निकोलस पूरन (1,319) को पीछे छोड़ा है।

Advertisement