LOADING...
दूसरे वनडे में बांग्लादेश को हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बराबर की सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/ICC

दूसरे वनडे में बांग्लादेश को हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बराबर की सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 20, 2022
08:16 pm

क्या है खबर?

जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अफिफ होसैन (72) की बदौलत 194/9 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक (62) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 94 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अफिफ (72) और मेहदी हसन मिराज (38) ने सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़ते हुए बांग्लादेश को 194 के स्कोर तक पहुंचाया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका को डिकॉक (41 गेंद 62 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। काइल वीरेन (58*) ने अपनी टीम को 38वें ओवर में जीत दिलाई।

कगीसो रबाडा

रबाडा ने दूसरी बार लिया वनडे की एक पारी में पांच विकेट

रबाडा ने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। रबाडा ने लिटन दास (15), शाकिब अल हसन (0), यासिर अली (2), अफिफ होसैन (72) और मेहदी हसन (38) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने 10 ओवर में केवल 39 रन खर्च करते हुए ये विकेट हासिल किए हैं। रबाडा ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/16) भी बांग्लादेश के खिलाफ ही किया है।

क्विंटन डिकॉक

डिकॉक ने पूरे किए बांग्लादेश के खिलाफ 400 रन

डिकॉक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धुंआधार बल्लेबाजी की थी और 26 गेंदों में ही अपना 28वां अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका दूसरा अर्धशतक था। वनडे में डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 400 रन भी पूरे कर लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनका वनडे औसत 59.42 का हो गया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

डिकॉक के आउट होने के बाद वीरेन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना चौथा वनडे अर्धशतक पूरा किया। वीरेन ने चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 77 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए।