
भारत के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की टीम
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी-20 सीरीज की मेजबानी इस दिसंबर-जनवरी में करनी है।
इस आगामी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने सोमवार (4 दिसंबर) को अपनी टीम का ऐलान किया है।
वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी एडेन मार्करम को सौंपी गई है, जबकि तेम्बा बावुमा टेस्ट प्रारूप में टीम का नेतृत्व करेंगे।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
खिलाड़ी
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी मिला मौका
अनकैप्ड मिहलाली मपोंगवाना, डेविड बेडिंगम और नंद्रे बर्गर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। तेज गेंदबाज बर्गर को तीनों टीमों में शामिल किया गया है, जबकि बल्लेबाज बेडिंगम को टेस्ट टीम में जगह मिली है।
ऑलराउंडर मपोंगवाना सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। बता दें कि वह प्रोटियाज टीम से 1 टी-20 और 16 वनडे खेल चुके हैं।
टेस्ट
टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेलेंगे रबाडा और बावुमा
दक्षिण अफ्रीका के वनडे टीम के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा को टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए वनडे और टी-20 टीम में नहीं चुना गया है।
बावुमा की गैरमौजूदगी में मार्करम वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे। इनके अलावा गेराल्ड कोएत्जी, मार्को येंसन और लुंगी एनगिडी सिर्फ शुरुआती 2 टी-20 के लिए उपलब्ध होंगे।
इसके बाद ये सभी खिलाड़ी बावुमा और रबाडा के साथ मिलकर टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में खेलेंगे।
टीम
टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम
टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी-20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येंसन (पहला और दूसरा टी-20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी-20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स
वनडे टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, शम्सी, वान डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स।
जानकारी
ऐसी है टेस्ट टीम
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को येंसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
शेड्यूल
10 दिसंबर से शुरू होगा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने हैं।
टी-20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होगा। दूसरा मैच 12 दिसंबर और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
17 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच होना है। 19 दिसंबर को दूसरा वनडे और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा।
पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी, 2024 तक होगा।