दक्षिण अफ्रीका ने घोषित किया होम सीजन का शेड्यूल, ये चार टीमें करेंगी दौरा
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने बीते मंगलवार को आगामी होम सीजन का शेड्यूल घोषित कर दिया है। अगले महीने इंग्लैंड को होस्ट करने के लिए सरकार की अनुमति हासिल करने के बाद CSA ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भी अपने शेड्यूल में जोड़ लिया है। गौरतलब है कि यह घोषणा तब हुई है जब CSA के सभी 10 सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ऐसी होगी सीरीजों की शेड्यूल
27 नवंबर से 09 दिसंबर के बीच इंग्लैंड तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका वहां पहुंचेगी। फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट और फिर अप्रैल में पाकिस्तान वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आएगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
खाली स्टेडियम में खेली जाएंगी सीरीज
कोरोना वायरस के कारण सभी सीरीज के मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में कराया जाएगा। सरकार के निर्देषों के अनुसार खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी बॉयो-सेक्योर वातावरण में कराई जाएगी और कहीं भी पब्लिक को जाने की छूट नहीं होगी। वनडे सीरीज के मैच ICC विश्व कप सुपर लीग और टेस्ट सीरीज के मैच ICC टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। कोरोना वायरस के ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका भी कर सकती है पाकिस्तान का दौरा
रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण अफ्रीका भी अगले साल 14 साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। CSA ने कंफर्म किया है कि एक ऐसे दल का निर्माण कराया जाएगा जो 2007 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रही टीम की सुरक्षा का ख्याल रखेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार जिस दल का चुनाव किया गया है वह अगले हफ्ते पाकिस्तान जा सकती है।
हाल ही में बोर्ड के सदस्यों ने दिया इस्तीफा
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के छह सदस्यों ने पहले और चार ने बाद में अपना त्यागपत्र दे दिया। इन पर लंबे समय से अपना पद छोड़ने का दबाव बन रहा था। फिलहाल बोर्ड एकदम से खाली हो चुका है।