LOADING...
दक्षिण अफ्रीका ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह
तस्वीर- Twitter/ICC

दक्षिण अफ्रीका ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

लेखन Neeraj Pandey
Mar 19, 2022
11:25 am

क्या है खबर?

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 2022-23 के लिए अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने कुल 16 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है। पिछले साल जारी की गई लिस्ट के हिसाब से इस बार दो नए चेहरों को कॉन्ट्रैक्ट मिला है। पिछले साल लिस्ट का हिस्सा रहने वाले दो खिलाड़ियों को इस साल के लिए बाहर किया गया है। आइए जानते हैं लिस्ट में किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह।

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

इन 16 खिलाड़ियों को मिली है वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह

टेंबा बवुमा, डीन एल्गर, क्विंटन डि कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, यानेमन मलान, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी न्गीदी, एनरिच नोर्खिया, कीगन पीटरसन, एंडिलो फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शाम्सी और रासी वान डर डूसेन। ऊपर लिखे गए 16 नाम वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा हैं जिसमें मलान और पीटरसन पहली बार शामिल किए गए हैं तो वहीं हेनरिक क्लासेन और ब्यूरेन हेंड्रिक्स लिस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ी हैं।

यानेमन मलान

वनडे क्रिकेट में शानदार रहा है मलान का प्रदर्शन

फरवरी 2019 में डेब्यू करने के बाद से लगातार मलान ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक खेली 13 पारियों में 69 की औसत के साथ 759 रन बनाए हैं। 177 नाबाद के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं। शानदार प्रदर्शन के कारण ही मलान को ICC ने 2021 का एमर्जिंग पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।

कीगन पीटरसन

टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहे हैं पीटरसन

पीटरसन ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ 2-1 से मिली टेस्ट सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। पीटरसन ने उस सीरीज में 46 की औसत से 276 रन बनाए थे। पीटरसन ने कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए छह पारियों में तीन अर्धशतक लगाए थे। अब तक खेले पांच टेस्ट मैचों में वह 35.55 की औसत के साथ 320 रन बना चुके हैं।

तारीफ

CEO ने की लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट टीम की तारीफ

CSA के नए CEO फोलेत्सी मोसेकी ने कहा कि लिमिटेड ओवर्स में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और टेंबा बवुमा के अंडर टीम कोई सीरीज नहीं हारी है। उन्होंने आगे कहा, "इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप में हम टीम को इतिहास रचने में मदद करेंगे। डीन एल्गर की कप्तानी में टेस्ट टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सीजन प्रोटियाज टीम और टेस्ट मैच खेलेगी।"