अगस्त के अंत में टी-20 सीरीज खेल सकती है भारत और दक्षिण अफ्रीका
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल यदि भारतीय सरकार की अनुमति मिली तो भारतीय टीम अगस्त के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जा सकती है। कोरोना वायरस के कारण फरवरी में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम का दौरा रद्द हो गया था। इस बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने का निर्णय लिया है।
फोन पर तय हुई सीरीज की बातचीत
यह सीरीज फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम का हिस्सा नहीं होगी और इसका प्रस्ताव फरवरी में ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डॉयरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली के सामने रखा था। बीते बुधवार को फोन पर इस सीरीज को तय किया गया है।
55 दिनों से लॉकडाउन में है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका 55 दिनों से लॉकडाउन में है और भारत के खिलाफ सीरीज को संभव बनाने के लिए देश में खेलों की वापसी करानी होगी। भले ही लोगों को व्यक्तिगत तौर पर सुबह छह से नौ के बीच बाहर एक्सरसाइज करने की छूट मिल गई है, लेकिन अभी भी ग्रुप में लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं मिली है। उम्मीद है कि एक जून को कुछ और रियायतें दी जाएंगी।
इस तरह खिलाड़ियों को सुरक्षित करेगी CSA
सरकार से अनुमति मिलने की स्थिति में CSA बॉयो-बबल बनाने पर विचार करेगा जिससे कि खिलाड़ियों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। ऐसा कहा जा रहा है कि लोगों के आने-जाने पर कड़ाई के साथ निगरानी रखी जाएगी और समय-समय पर उनकी टेस्टिंग भी की जाएगी। बॉयो-बबल का निर्माण ऐसे मैदान में किया जाता है जहां स्टेडियम के अंदर ही खिलाड़ियों को रहने की सुविधा भी मौजूद हो।
खुद को आर्थिक नुकसान से बचा सकती है CSA
साउथ अफ्रीकी बोर्ड बड़ी आर्थिक क्षति की ओर अग्रसर है और ऐसे में भारत को होस्ट करके वे अपने नुकसान को कम कर सकते हैं। 2019-20 सीजन के पहले दक्षिण अफ्रीका चार साल के चक्र में 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाने जा रहा था। भले ही कोरोना वायरस की वजह से अब तक CSA को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारत को होस्ट करके वे भविष्य में होने वाले नुकसान से खुद को बचा सकते हैं।