पंड्या-राहुल के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कहा- हम सब इंसान हैं गलतियां हो जाती हैं
क्या है खबर?
चैट शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण निलंबित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की जहां दुनियाभर में कड़ी आलोचना हो रही है।
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों की माफी को स्वीकार कर के उन्हें दोबारा मौका दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि मामले को बढ़ता देख BCCI ने पंड्या और राहुल को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दौरे के बीच से वापस बुला लिया था।
बातचीत
हम सब इंसान हैं, गलतियां हो जाती हैं- गांगुली
मीडिया से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा, "इंसान से गलती हो जाती है, हमें इसे इतना लंबा नहीं खींचना चाहिए। उन्हें अपनी गलती का एहसास है और अब वे अच्छे इंसान बनेंगे।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "हम सब इंसान हैं, मशीन नहीं हैं कि सब कुछ परफेक्ट ही होगा। हमें अपनी जिंदगी जीनी चाहिए और दूसरों को भी जीने देना चाहिए।"
हालांकि सौरव गांगुली ने स्वीकार किया कि दोनों खिलाड़ियों ने गलती की है।
बयान
हमें उन्हें सुधरने का मौका देना चाहिए- गांगुली
सौरव गांगुली ने स्वीकार किया कि दोनों खिलाड़ियों ने गलती की है, लेकिन उनका मानना है कि किसी फैसले पर पहुंचने से पहले उन्हें सुधरने का मौका देना चाहिए।
गांगुली ने कहा, "वे दोनों ज़िम्मेदार व्यक्ति हैं और वह किसी के रोल मॉडल हो सकते हैं, लेकिन वे इंसान हैं। उन पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है। हमें आगे बढ़ना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि दोबारा ऐसा नहीं हो।"
आलोचना
दुनियाभर में हो रही है पंड्या और राहुल की आलोचना
पंड्या और लोकेश राहुल के चैट शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद से दुनियाभर में दोनों खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है।
खैर मामले को बढ़ता देख दोनों खिलाड़ियों ने BCCI से अपनी इस हरकत पर माफी मांगी है और दोबारा कभी ऐसी गतली नहीं करने की बात की है।
फिलहाल BCCI मामले में कोई नरमी बरतना नहीं चाहता है और BCCI की 10 इकाइयों की समिति मामले की जांच कर रही है।
विवाद
जानिए क्या है पूरा विवाद
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया था।
पंड्या ने बताया कि इन सब के मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स भी किए थे।